देश में कैशलेस ट्रान्झेक्शन्स को बढावा देने के उदेश से भारतीय रिजर्व बेंक ने सभी बेंकों को सर्विस चार्ज तय करने की छूट दी है। इसका नतीजा ये हो सकता है की कस्टमर्स को लुभाने के लिये सभी बेंक चार्जिस घटाने के लिये हरिफाई करेगी। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड युजर को भी कम व्याजदर ऑफर करने का प्रस्ताव है।