लालू यादव परिवार के करीबी एक और नेता के की संपत्ति ने प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है। दरअसल ईडी ने आरजेडी नेता अरुण यादव की 46 संपत्तियों को जब्त किया है। बता दें कि अरुण यादव और उनके परिवार पर बिहार में रेत की अवैध माइनिंग से अकूत संपत्ति बनाने और मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है। अरुण यादव की जो संपत्तियां जब्त की गई हैं, उनमें 40 एग्रीकल्चर लैंड हैं, दानापुर में 4 फ्लैट, पटना की पाटलिपुत्र कॉलोनी में एक कमर्शियल लैंड शामिल है। अरूण यादव के बैंक अकाउंट्स में 2 करोड़ 5 लाख रुपये थे, जिसे सीज कर दिया गया है। हालांकि ED की जांच में तो ये पता लगा था कि अरूण यादव ने अवैध माइनिंग से करीब चालीस करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है।