NHRC चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी ने असहमति पत्र दिया है. दोनों दिग्गज नेताओं ने नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया है. दोनों नेताओं ने कहा कि बैठक में नाम पहले से तय थे और प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. चेयरमैन के लिए दोनों नेताओं ने जस्टिस रोहिंगटन फली नरीमन और जस्टिस के एम जोसेफ का नाम सुझाया था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया.