अजय ठाकुर (Ajay Thakur) के शानदार प्रदर्शन के दम पर तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने शनिवार को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के मैच में गुजरात फोर्चूनजाइंट्स (Gujarat Fortunegiants) को 34-28 से हराया. अजय ने नौ अंक बनाये जबकि मोहित छिल्लर ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया. गुजरात के लिये सुनील कुमार ने पांच अंक बनाये लेकिन आखिरी क्षणों में तमिल थलाइवाज को जीत दर्ज करने से रोक नहीं सके.
अजय ठाकुर ने पलटा पासा
दोनों टीमों के बीच आखिरी पलों से पहले तक कड़ा मुकाबला रहा. दोनों टीमें बढ़त लेने में आगे-पीछे होती रही. लेकिन दूसरे हाफ में गुजरात ने बढ़त ले ली थी. लेकिन अजय ठाकुर ने एक रेड में 3 अंक लेकर पासा पलट दिया और टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी. यह तमिल टीम की इस सीजन में 6 मैचों में तीसरी जीत है. वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. वहीं गुजरात की टीम 6 मैच में 3 जीत के साथ 7वें स्थान पर है.
वहीं दिन के एक अन्य मुकाबले में रेडर नवीन कुमार के सुपर 10 के दम पर दबंग दिल्ली ने पुनेरी पल्टन को रोमांचक मुकाबले में 32-30 से हराया. नवीन का छह मैचों में यह पांचवां सुपर 10 है. नवीन ने मैच में 11 अंक लिए. उन्होंने इसके साथ ही प्रो कबड्डी लीग में 400 रेड पॉइंट भी पूरे कर लिए हैं. नवीन के अलावा चंद्रन रंजीत ने भी आठ अंक बटोरे.
अजय ठाकुर (Ajay Thakur) के शानदार प्रदर्शन के दम पर तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने शनिवार को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के मैच में गुजरात फोर्चूनजाइंट्स (Gujarat Fortunegiants) को 34-28 से हराया. अजय ने नौ अंक बनाये जबकि मोहित छिल्लर ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया. गुजरात के लिये सुनील कुमार ने पांच अंक बनाये लेकिन आखिरी क्षणों में तमिल थलाइवाज को जीत दर्ज करने से रोक नहीं सके.
अजय ठाकुर ने पलटा पासा
दोनों टीमों के बीच आखिरी पलों से पहले तक कड़ा मुकाबला रहा. दोनों टीमें बढ़त लेने में आगे-पीछे होती रही. लेकिन दूसरे हाफ में गुजरात ने बढ़त ले ली थी. लेकिन अजय ठाकुर ने एक रेड में 3 अंक लेकर पासा पलट दिया और टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी. यह तमिल टीम की इस सीजन में 6 मैचों में तीसरी जीत है. वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. वहीं गुजरात की टीम 6 मैच में 3 जीत के साथ 7वें स्थान पर है.
वहीं दिन के एक अन्य मुकाबले में रेडर नवीन कुमार के सुपर 10 के दम पर दबंग दिल्ली ने पुनेरी पल्टन को रोमांचक मुकाबले में 32-30 से हराया. नवीन का छह मैचों में यह पांचवां सुपर 10 है. नवीन ने मैच में 11 अंक लिए. उन्होंने इसके साथ ही प्रो कबड्डी लीग में 400 रेड पॉइंट भी पूरे कर लिए हैं. नवीन के अलावा चंद्रन रंजीत ने भी आठ अंक बटोरे.