प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उद्योग प्रमुखों तथा विदेशी देशों के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों की उपस्थिति में ‘एडवांटेज असम' 2.0 निवेश तथा बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी उपस्थित रहेंगे.
प्रधानमंत्री दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित भी करेंगे. इस व्यापार शिखर सम्मेलन में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी, अदाणी समूह के गौतम अदाणी, जेएसडब्ल्यू समूह के सज्जन जिंदल, एस्सार के प्रशांत रुइया, वेदांता के अनिल अग्रवाल आदि शिरकत करेंगे.