राजधानी दिल्ली में अगले महीना फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. उम्मीद है इसी महीने चुनाव आयोग (Election Commission) तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली में चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक, रोहिणी के जापानी पार्क में पीएम नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह दिल्ली के विकास के लिए 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.