प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार की शाम जामनगर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी का रोड शो दिग्जम सर्कल से पायलट बंगले तक हुआ. वहीं पीएम मोदी ने कार के अंदर से ही लोगों का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े थे. पीएम मोदी रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर में 3000 एकड़ में फैले वनतारा का रविवार को दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.