इंटरिम बजट पेश होने से पहले ही उपभोक्ताओं के लिए एक राहतभरी खभर सामने आ रही है, पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 0.10 रुपये की कमी आई।
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमशः 70.94 रुपये, 73.04 रुपये, 76.57 रुपये और 73.64 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। चारों महानगरों में डीजल के भाव भी घटकर क्रमशः 65.71 रुपये, 67.49 रुपये, 68.81 रुपये और 69.41 रुपये प्रति लीटर पर हो गए हैं।
इंटरिम बजट पेश होने से पहले ही उपभोक्ताओं के लिए एक राहतभरी खभर सामने आ रही है, पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 0.10 रुपये की कमी आई।
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमशः 70.94 रुपये, 73.04 रुपये, 76.57 रुपये और 73.64 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। चारों महानगरों में डीजल के भाव भी घटकर क्रमशः 65.71 रुपये, 67.49 रुपये, 68.81 रुपये और 69.41 रुपये प्रति लीटर पर हो गए हैं।