राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को ओडिशा दिवस के मौके पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रदेश की जनता ने ओडिशा और देश के विकास में अहम योगदान दिया है. वर्ष 1936 में इसी दिन ओडिशा को एक अलग राज्य के रूप में मान्यता दी गयी थी, जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष इस दिन को ओडिशा दिवस या 'उत्कल दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस राज्य का गठन बिहार और उड़ीसा प्रांतों को विभाजित करके किया गया था. उड़ीसा का नाम 2011 में बदलकर ओडिशा कर दिया गया था.