राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 को शनिवार को अपनी मंजूरी दे दी. विधेयक को इसी सप्ताह संसद ने पारित किया था. राष्ट्रपति मुर्मू ने मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक-2025 को भी अपनी मंजूरी प्रदान कर दी. संसद के दोनों सदनों में यह पहले ही पारित हो चुका है.
इस बारे में सरकार के द्वारा की गई एक अधिसूचना में कहा गया है कि संसद के निम्नलिखित अधिनियम को पांच अप्रैल, 2025 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई तथा इसे सर्वसाधारण की जानकारी के लिए प्रकाशित किया जाता है : वक्फ (संशोधन) अधिनियम-2025.
बता दें कि संसद ने शुक्रवार को इस विधेयक को मंजूरी दे दी थी. वहीं 13 घंटे से अधिक देर तक चली बहस के बाद राज्यसभा ने इस विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी थी.