देश में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आगाज आज बुधवार से होने जा रहा है. यह सम्मेलन 8 से 10 जनवरी तक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित होगा. यह द्विवार्षिक कार्यक्रम, जो भारतीय प्रवासी समुदाय को भारत के साथ जोड़ने और उनके योगदान को सम्मानित करने को लेकर एक अहम मंच है. इस बार इसका खास महत्व भी है. इस सम्मेलन में दुनियाभर के करीब 5 हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे.