बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह बिहार पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्हें सशर्त जमानत मिली थी. हालांकि, उन्होंने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उन्हें जेल भेजा गया. अब उन्हें बिना शर्त जमानत मिल गई है. प्रशांत किशोर बेऊर जेल से रिहा हो गए हैं.