गुजरात के द्वारका के पास स्थित ओखा में एक संदिग्ध नाव के पकड़े जाने के बाद से एजेंसिया अलर्ट मोड में हैं। द्वारका पुलिस ने नाव सवार 3 ईरानी और 1 भारतीय नागरिक को हिरासत में लिया है। साथ ही जब नाव की तलाशी ली गई तो नाव से सैटेलाइट फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस ने नाव पर सवार भारतीय नागरिक को भाई को भी पकड़ा है, जो ईरान से राजकोट होकर ओखा पहुंचा था। पुलिस इस मामले के बाद से ही अलर्ट पर है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक नौकरी के लिए तमिलनाडु से ईरान गए शख्स का पासपोर्ट वहां नौकरी देने वाले शख्स ने रख लिया था। ऐसे में वह भारत वापस आना चाहता था।