पंजाब पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. साथ ही 10 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इस आतंकी मॉड्यूल को सीमा पर से पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा और विदेश स्थित हैप्पी बर्ड्स, जीवन फौजी और अन्य द्वारा चलाए जा रहा था.
यह मॉड्यूल बटाला में एक पुलिस अधिकारी के आवास पर हुए हमले में शामिल था. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्तौल और एक चीनी ड्रोन बरामद किया है. यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई, जब एक दिन पहले मजीठा हलके में पुलिस स्टेशन में विस्फोट हुआ था.