प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से रवाना हुए. वहीं देर रात पीएम मोदी पेरिस पहुंच गए. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे, जहां वे एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करने के लिए अमेरिका के लिए रवाना होंगे