रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का बिमारी के चलते शनिवार सुबह 4:50 बजे निधन हो गया. उनके निधन से जहां एक ओर पूरे ग्रुप में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं राजनीति के दिग्गजों ने भी उनके लिए अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं. जानकारी के अनुसार रामोजी राव को इस माह की 5 तारीख को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शनिवार सुबह उनका निधन हो गया.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि 'श्री रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुखद है. वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी. उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से, उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए.'