श्रद्धांजलि देने के बाद वे वार्षिक गणतंत्र दिवस परेड के लिए कर्तव्य पथ पहुंचे. इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा,"आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन सभी महान हस्तियों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमारा संविधान बनाया और यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो."