प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में पहले विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) का उद्घाटन करेंगे. यह चार दिवसीय कार्यक्रम है, जिसमें मीडिया और मनोरंजन उद्योग के सभी दिग्गज एक साथ आएंगे. शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री के मीडिया और मनोरंजन उद्योग के टॉप नेताओं से बातचीत करने की भी उम्मीद है.
इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनियाभर में आकार ले रही क्रिएटर इकोनॉमी को बढ़ावा देना भी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सेशन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में अमिताभ बच्चन,रजनीकांत, मोहनलाल, हेमा मालिनी और चिरंजीवी जैसे टॉप एक्टर्स के भाग लेने की उम्मीद है