2024 में मिशन 400 को पाने के लिए भाजपा हर मोर्चे पर विजय पताका फहराने में जुटी हुई है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवारों के चयन को लेकर बीजेपी हेडक्वॉर्टर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत शीर्ष नेता मौजूद रहे. सूत्रों के अनुसार, इसमें तय किया गया कि PM मोदी फिर एक बार वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे. उत्तर प्रदेश में 74 सीटों पर BJP लड़ेगी. सहयोगी दलों को 6 सीटें मिलेंगी. आरएलडी के लिए 2 लोकसभा सीटें, अपना दल के लिए 2 लोकसभा सीटें, सुभासपा और निषाद पार्टी के लिए 1-1 लोकसभा सीटें बीजेपी छोड़ेगी, बृहस्पतिवार रात वाराणसी सहित क़रीब 50 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार तय कर दिए.