प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. रविवार सुबह उन्होंने जामनगर जिले में पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र वंतारा का दौरा किया. 3,000 एकड़ में फैला वंतारा रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी परिसर में बना है. यह हाथियों और वन्यजीवों के लिए बचाव केंद्र है.
केंद्र की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यहां 43 प्रजातियों के 2,000 से अधिक जानवर है, जिन्हें प्राकृतिक आवासों की नकल करने वाले बाड़ों में रखा गया और 2,100 से अधिक कर्मचारियों की टीम उन्नत पशु चिकित्सा उपकरणों से इनकी देखभाल करती है.