'विश्व वन्यजीव दिवस' के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी ने लायन सफारी का लुत्फ उठाया. एक्स पर शेयर की गई तस्वीरों में पीएम मोदी शेरों की तस्वीर खींचते नजर आए. वर्तमान में एशियाई शेर गुजरात के 9 जिलों में 53 तालुकाओं में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर में निवास करते हैं.