Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-05-18 17:03:22

17वीं लोकसभा चुनाव के आखरी चरण से पहले सार्वजनिक प्रचार ख़त्म होने के कुछ देर पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. मोदी पर कांग्रेस द्वारा ये बार बार आरोप लगे और चेलेंज दिया गया की वे प्रेस कांफ्रेंस क्यों नहीं करते? लिहाजा शुक्रवार को जब प्रधानमंत्री मोदी मीडिया से रूबरू हुए तो सभी उत्साहित थे. पत्रकारों ने भी उनके लिए कुछ ख़ास सवाल तैयार किये, जिन्हें वह पांच सालों से अपने ज़हन में दबाये बैठे थे. लेकिन जब प्रेस कांफ्रेंस शुरू हुई तो उत्साह पल भर में काफूर हो गया. सवाल जवाब का दौर सुरु हुआ तब पीएम मोदी ने हाथ के इशारे से कहा की सवालों के जवाब वे नहीं लेकिन पार्टी अध्यक्ष देंगे.

अख़बार का फ्रंट पेज हर बार की तरह देखने लायक है. प्रधानमंत्री मोदी की पहली प्रेस कांफ्रेंस की खबर कहने को तो यह खबर लीड है, लेकिन इसकी कोई हेडलाइन नहीं है. इसके बजाय ‘नो हॉर्न’ का एक सिंबल चस्पा किया गया है, जो अपने आप में ही काफी कुछ बयां करता है. इसके नीचे बोल्ड शब्दों में लिखा है, ‘1817 दिनों के इंतजार के बाद वह प्रेस कांफ्रेंस जिसने देश को स्पीचलेस कर दिया.

अंग्रेजी अख़बार ध टेलीग्राफ ने इस प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के विभिन्न चहेरो के तस्वीरे प्रथम पेज पर रख कर निचे कुछ जगह खाली छोड़ दी और ये लिखा के जब मोदी सवालों के जवाब देंगे तब इस खाली जगह में जवाब लिखे जाएंगे.

अलबत्त ये विरोध का एक नया तरीका भी कह सकते है की देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कांफ्रेंस में हाजिर जोने के बाद भी एक भी सवालों के जवाब नहीं दिए. टेलीग्राफ का यह प्रथम पेज आज मिडिया आलम में चर्चा का विषय बना हुआ हैं.

17वीं लोकसभा चुनाव के आखरी चरण से पहले सार्वजनिक प्रचार ख़त्म होने के कुछ देर पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. मोदी पर कांग्रेस द्वारा ये बार बार आरोप लगे और चेलेंज दिया गया की वे प्रेस कांफ्रेंस क्यों नहीं करते? लिहाजा शुक्रवार को जब प्रधानमंत्री मोदी मीडिया से रूबरू हुए तो सभी उत्साहित थे. पत्रकारों ने भी उनके लिए कुछ ख़ास सवाल तैयार किये, जिन्हें वह पांच सालों से अपने ज़हन में दबाये बैठे थे. लेकिन जब प्रेस कांफ्रेंस शुरू हुई तो उत्साह पल भर में काफूर हो गया. सवाल जवाब का दौर सुरु हुआ तब पीएम मोदी ने हाथ के इशारे से कहा की सवालों के जवाब वे नहीं लेकिन पार्टी अध्यक्ष देंगे.

अख़बार का फ्रंट पेज हर बार की तरह देखने लायक है. प्रधानमंत्री मोदी की पहली प्रेस कांफ्रेंस की खबर कहने को तो यह खबर लीड है, लेकिन इसकी कोई हेडलाइन नहीं है. इसके बजाय ‘नो हॉर्न’ का एक सिंबल चस्पा किया गया है, जो अपने आप में ही काफी कुछ बयां करता है. इसके नीचे बोल्ड शब्दों में लिखा है, ‘1817 दिनों के इंतजार के बाद वह प्रेस कांफ्रेंस जिसने देश को स्पीचलेस कर दिया.

अंग्रेजी अख़बार ध टेलीग्राफ ने इस प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के विभिन्न चहेरो के तस्वीरे प्रथम पेज पर रख कर निचे कुछ जगह खाली छोड़ दी और ये लिखा के जब मोदी सवालों के जवाब देंगे तब इस खाली जगह में जवाब लिखे जाएंगे.

अलबत्त ये विरोध का एक नया तरीका भी कह सकते है की देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कांफ्रेंस में हाजिर जोने के बाद भी एक भी सवालों के जवाब नहीं दिए. टेलीग्राफ का यह प्रथम पेज आज मिडिया आलम में चर्चा का विषय बना हुआ हैं.

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया