प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 6 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे। यहां पीएम मोदी मुखवा में स्थित मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 9:30 बजे मुखवा स्थित मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पहुंचेंगे, जहां वे पूजा-अर्चना करेंगे। सुबह करीब 10:40 बजे वे एक पैदल यात्रा और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी हर्षिल में एक सार्वजनिक समारोह में जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।