प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार और शनिवार को गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'लखपति दीदी सम्मेलन' को संबोधित करेंगे और 2,587 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शुक्रवार सुबह दादरा और नगर हवेली के सिलवासा पहुंचेंगे और 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, जहां से वह सायली स्टेडियम जाएंगे और 2587 करोड़ रुपये की 62 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने बताया कि वह स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.