प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस साल छठी बार कर्नाटक पहुंच चुके हैं और रोड-शो कर रहे हैं. राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता बरकरार रखने के लिए राज्य के मांड्या जिले के जद(एस)-कांग्रेस के गढ़ में रोड शो कर रहे हैं. वह मांड्या और हुबली-धारवाड़ जिलों में लगभग 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 8480 करोड़ रुपये की लागत से बना 118 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय तीन घंटे से घटा कर केवल 75 मिनट कर देगा.