आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है. मैं देशवासियों से अपना आग्रह फिर दोहराऊंगा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल हुए. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं के लिए अमृतकाल सुनहरा मौका है. भारत दुनिया के पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में आया, ये भारत के युवाओं की ताकत है. युवाओं के पास इतिहास बनाने का मौका है. साथ ही पीएम मोदी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे तीर्थस्थलों में 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाएं. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर राज्य को करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं. इसी बीच उन्हें 27 वें युवा यूथ फेस्टिवल के के मौके पर देश भर के युवाओं को संबोधित करते हुए अपना आग्रह दोहराया. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर सभी तीर्थ स्थानों पर श्रमदान और विशेष कार्य जरूर करें.
पीएम स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से 16 जनवरी तक चलने वाले 5 दिवसीय यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ कर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, 'ये मेरा सौभाग्य है कि मैं स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आप सब नौजवानों के बीच नासिक में हूं. मैं आप सभी को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' की शुभकामनाएं देता हूं. मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाएं. आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है. मैं देशवासियों से अपना आग्रह फिर दोहराऊंगा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें.'