ग्रीस की राजधानी एथेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते वक्त ग्रामीण महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। भारतीय समुदाय के लोगों से पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने गांव में रहने वाली बहनों को ड्रोन पायलट बनाने का बड़ा अभियान चलाने जा रहा है। अब हमारे देश में गांव क्षेत्र की बहनें ड्रोन पायलट बनकर खेती में मदद करेंगी। इसके लिए उनको प्रशिक्षित किया जाएगा। ड्रोन पॉयलट की ट्रेनिंग हासिल करने के बाद इससे दवा छिड़कना, एक जगह से दूसरी जगह सामान पहुंचाना ये सब उनके बाएं हाथ का खेल होने वाला है। यानि अब कृषि के क्षेत्र में भारतीय बहनों का बड़ा रोल होने जा रहा है। अब वह भी कृषि में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगी।