जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए एक बर्बर आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई. मरने वालों में नेपाल और यूएई के नागरिकों के साथ-साथ एक आईबी ऑफिसर और नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल हैं. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का अपना दौरा बीच में ही रद्द कर दिया और वह आधी रात को ही भारत लौट रहे हैं. कल सुबह वह कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे