साबरमती आश्रम संकल्प से सिद्धि का तीर्थ है. पूज्य बापू ने यहां संकल्प किया था की जब तक देश आज़ाद नहीं होता तब तक वे गांधी आश्रम में वापस नहीं आएंगे. आश्रम ने बापू के उस संकल्प को सिद्ध होते हुए देखा है.
आज मुझे इस बात का संतोष है की, गांधीजी की 150 वी जन्म जयंती के अवसर पर, उनके सपनों में से एक स्वच्छ भारत की सिद्धिओं का साक्षी भी यह आश्रम बना रहा है. में अपनी जात को सौभग्यशाली समझता हूं कि खुले में शौच मुक्त भारत का संकल्प परिपूर्ण होने के अवसर पर में यहाँ मौजूद हूं.
स्वतंत्रता आन्दोलन में बापू के पीछे चलने का अवसर भले ही हमें नहीं मिला हो, पर उनके बताये गए मार्ग पर चलना हमारा कर्तव्य है. उन्हों ने देश की जन भागीदारी का मंत्र दिया था वो देश के कोने कोने तक पहोंच गया है. जन भागीदारी की यह शक्ति ने हम सबको जल्दी से असाध्य लक्ष्यों को हांसिल करने के अचूक उपाय दिए है.
हमारा हर एक कदम बापू के रास्ते चले, हम उनके देखें हुए सपनों को जी सके, उनको पूरा कर सके, हमारी छोटी छोटी शक्तियां देश के महान संकल्पों का सामर्थ्य बने, हमारे विचारो में देश हो, देश हित हो और यही हम सबको युगो युगो तक दिशा निर्देश करे, वही आशा और विश्वास के साथ... नरेन्द्र मोदी
साबरमती आश्रम संकल्प से सिद्धि का तीर्थ है. पूज्य बापू ने यहां संकल्प किया था की जब तक देश आज़ाद नहीं होता तब तक वे गांधी आश्रम में वापस नहीं आएंगे. आश्रम ने बापू के उस संकल्प को सिद्ध होते हुए देखा है.
आज मुझे इस बात का संतोष है की, गांधीजी की 150 वी जन्म जयंती के अवसर पर, उनके सपनों में से एक स्वच्छ भारत की सिद्धिओं का साक्षी भी यह आश्रम बना रहा है. में अपनी जात को सौभग्यशाली समझता हूं कि खुले में शौच मुक्त भारत का संकल्प परिपूर्ण होने के अवसर पर में यहाँ मौजूद हूं.
स्वतंत्रता आन्दोलन में बापू के पीछे चलने का अवसर भले ही हमें नहीं मिला हो, पर उनके बताये गए मार्ग पर चलना हमारा कर्तव्य है. उन्हों ने देश की जन भागीदारी का मंत्र दिया था वो देश के कोने कोने तक पहोंच गया है. जन भागीदारी की यह शक्ति ने हम सबको जल्दी से असाध्य लक्ष्यों को हांसिल करने के अचूक उपाय दिए है.
हमारा हर एक कदम बापू के रास्ते चले, हम उनके देखें हुए सपनों को जी सके, उनको पूरा कर सके, हमारी छोटी छोटी शक्तियां देश के महान संकल्पों का सामर्थ्य बने, हमारे विचारो में देश हो, देश हित हो और यही हम सबको युगो युगो तक दिशा निर्देश करे, वही आशा और विश्वास के साथ... नरेन्द्र मोदी