कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील के जरिए लगातार पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर राहुल ने 'चौकीदार चोर है' का नारा तक गढ़ दिया. वो अपनी सभी चुनावी जनसभाओं में इस नारे के जरिए पीएम मोदी पर हमला करने से नहीं चूकते. राहुल के राफेल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ही अंदाज में अगस्ता वेस्टलैंड के जरिए 'गांधी परिवार' पर कड़ा प्रहार किया है.
उत्तराखंड के देहरादून में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्ता वेस्टलैंड डील पर के जरिए कांग्रेस और 'गांधी परिवार' पर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि आपको याद होगा कि आपका ये चौकीदार हैलिकॉप्टर घोटाले के कुछ दलालों को दुबई से उठाकर ले आया था. इटली के मिशेल मामा और दूसरों दलालों से पूछताछ हुई है.
मोदी ने कहा कि इसी आधार पर दायर चार्जशीट के अनुसार हैलीकॉप्टर घोटालों के दलालों ने जिन्हें घूस दी है उसमें एक AP और दूसरा FAM है. उन्होंने कहाकि AP मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब है फैमिली. अब आप मुझे बताइये कि अहमद पटेल किस फैमिली के निकट हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील के जरिए लगातार पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर राहुल ने 'चौकीदार चोर है' का नारा तक गढ़ दिया. वो अपनी सभी चुनावी जनसभाओं में इस नारे के जरिए पीएम मोदी पर हमला करने से नहीं चूकते. राहुल के राफेल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ही अंदाज में अगस्ता वेस्टलैंड के जरिए 'गांधी परिवार' पर कड़ा प्रहार किया है.
उत्तराखंड के देहरादून में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्ता वेस्टलैंड डील पर के जरिए कांग्रेस और 'गांधी परिवार' पर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि आपको याद होगा कि आपका ये चौकीदार हैलिकॉप्टर घोटाले के कुछ दलालों को दुबई से उठाकर ले आया था. इटली के मिशेल मामा और दूसरों दलालों से पूछताछ हुई है.
मोदी ने कहा कि इसी आधार पर दायर चार्जशीट के अनुसार हैलीकॉप्टर घोटालों के दलालों ने जिन्हें घूस दी है उसमें एक AP और दूसरा FAM है. उन्होंने कहाकि AP मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब है फैमिली. अब आप मुझे बताइये कि अहमद पटेल किस फैमिली के निकट हैं.