प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को आयोजित होने वाले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज सुबह थाईलैंड के लिए रवाना हुए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रवाना हुए.
इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री थाईलैंड की आधिकारिक यात्रा करेंगे और इस दौरान छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद, वह श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह अगले तीन दिनों तक थाईलैंड और श्रीलंका में रहेंगे और इन देशों तथा बिम्सटेक देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेंगे.