Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2024-01-10 09:02:57

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर इसका शुभारंभ किया. ये समिट गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है. 10 जनवरी तक चलने वाले इस समिट का ये 10वां संस्करण है.

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन की पूर्व-संध्या पर मंगलवार को ‘वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी-2024' का उद्घाटन किया. यह वैश्विक प्रदर्शनी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में हेलीपैड ग्राउंड प्रदर्शनी केंद्र के कई हॉल में लगाई गई है. इसका कुल क्षेत्रफल करीब दो लाख वर्ग मीटर है. प्रदर्शनी में कुल 20 देश शिरकत कर रहे हैं. इसकी शुरुआत वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन से ठीक पहले हुई है. इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को करेंगे.

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर इसका शुभारंभ किया. ये समिट गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है. 10 जनवरी तक चलने वाले इस समिट का ये 10वां संस्करण है. इस दौरान गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने वसुधैव कुटुम्बकम् कहकर मेहमानों का स्वागत किया.

बता दें कि समिट के लिए प्रधानमंत्री मोदी 8 जनवरी को ही गुजरात पहुंच गए थे. इस बार समिट की थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' रखी गई है. नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने साल 2003 में पहली वाइब्रेंट गुजरात समिट की थी. तब से लेकर अब तक 9 बार ये समिट हो चुकी है. इस समिट का 9वां संस्करण 2019 में हुआ था.वाइब्रेंट गुजरात समिट की वेबसाइट का दावा है कि इस बार 50 हजार से ज्यादा कंपनियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन 11 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. इसके बाद लगभग दो बजे पीएम मोदी चेक रिपब्लिक के राष्ट्रपति पेट्र पावेल के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. शाम पांच बजे पीएम मोदी ग्लोबल फिन टेक लीडरशिप फोरम में भी हिस्सा लेंगे.

इस समिट में 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन हैं. इसके अलावा 133 देशों के राजनयिक, कारोबारी और मंत्री भी शामिल हो रहे हैं. समिट में माइक्रोसॉफ्ट, नैस्डैक, गूगल, सूजुकी जैसी कई बड़ी कंपनियों के सीईओ शामिल हो रहे हैं. गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और नटराजन चंद्रशेखरन जैसे भारतीय उद्योपति भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई देशों के राष्ट्रप्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. इनके अलावा कई बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ भी पीएम मोदी की बैठक होगी.

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया