प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 17 दिसंबर को सूरत एयरपोर्ट पर नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. टर्मिनल उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया, इसके बाद वे वाराणसी के लिए रवाना होंगे. सूरत एयरपोर्ट का नया एकीकृत टर्मिनल भवन व्यस्ततम समय के दौरान 1,200 घरेलू यात्रियों और 600 इंटरनेशनल पैसेंजर्स को संभालने में सक्षम है. वहीं सूरत डायमंड बोर्स अंतरराष्ट्रीय हीरे तथा आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा एवं आधुनिक केंद्र होगा. आइए जानते हैं क्या हैं इनकी खासियत.