प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रणनीतिक जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. ये कश्मीर और लद्दाख के बीच सभी मौसम में चालू रहेगा. लद्दाख वह केंद्र शासित प्रदेश है जहां वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीनी के बीच विवादित सीमा है.
जेड-मोड़ सुरंग सोनमर्ग सुंदर पर्यटन स्थल और गांदरबल जिले के कंगन शहर के बीच साल भर और हर मौसम में संपर्क सुविधा प्रदान करेगी. सोनमर्ग सर्दियों के महीनों में श्रीनगर और घाटी के बाकी हिस्सों से कटकर दुर्गम हो जाता है क्योंकि एकमात्र सड़क संपर्क भारी बर्फ जमा हो जाता है. बर्फबारी और भूस्खलन का खतरा बना रहता है. जोजिला सुरंग के पूरा होने के बाद यह सुरंग लेह के साथ सभी मौसम में संपर्क प्रदान करेगी, जिसकी समय सीमा 2028 है.