प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के बाद बुधवार को ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना पहुंचे हैं. करीब 41 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया के दौरे पर पहुंचे हैं, जिसे कई मायनों में खास माना जा रहा है. पिछली बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1983 में ऑस्ट्रिया का दौरा किया था.
पीएम मोदी की ऑस्ट्रिया यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब दोनों देश अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. ऑस्ट्रिया पहुंचने पर चांसलर कार्ल नेहमर पीएम मोदी का स्वागत किया. जिसके बाद पीएम मोदी वियना के होटल रिट्ज-कार्लटन पहुंचे, जहां पर ऑस्ट्रिया के कलाकारों ने पीएम के स्वागत में ‘वंदे मातरम’ गाया. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर में ऑस्ट्रिया गणराज्य के संघीय राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वैन डेर बेलन से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी ने खुद एक बयान में कहा कि उन्हें ऑस्ट्रिया में इन दोनों महान व्यक्तियों से मिलने का अवसर मिलेगा. ऑस्ट्रिया भारत का भरोसेमंद साझेदार है.