प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में अपने दौरे के दूसरे दिन 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही उन्होंने कई आधारशिला भी रखी. पीएम मोदी ने कहा कि ये नई परियोजनाएं विकसित भारत की रूपरेखा का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगी. उन्होंने कहा, "ये परियोजनाएं भले ही थूथुकुडी में हों लेकिन इनसे भारत में कई जगहों पर विकास को गति मिलेगी". पीएम मोदी ने कहा, "आज तमिलनाडु थूथुकुडी में प्रगति का नया अध्याय लिख रहा है. यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है. इसमें "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की भावना भी आप देख सकते हैं".