राजस्थान विधानसभा चुनाव का आयोजन इस साल किया जाएगा। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा इस चुनाव को लेकर बैठक की गई थी। पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में यह बैठक की गई थी। इस बैठक के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि भाजपा 50-55 उम्मीदवारों के नामों की आज घोषणा कर सकती है। यह राजस्थान चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा जारी की जाने वाली पहली लिस्ट होगी। वहीं इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान राजस्थान में सभा को भी संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कहा कि आज हम सबके प्रेरणास्त्रोत पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मजयंती है। कल 1 अक्टूबर को राजस्थान सहित पूरे देश ने स्वच्छता को लकेर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम किया। मैं स्वच्छता अभियान को जनांदोलन बना देने के लिए सभी देशवासियों को आभार व्यक्त करता हूं।