इसरो के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त होने पर वी नारायणन ने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मुझे सौंपी गए एक बड़ी जिम्मेदारी है. इसरो ने 1969 से देश के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसका नेतृत्व सर विक्रम साराभाई, यू.आर. राव, के. कस्तूरिंगन, के. राधाकृष्णन, ए.एस. किरण कुमार, के. सिवन, एस. सोमनाथ जैसे महान वैज्ञानिकों ने किया है.