प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक की. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी. पोस्ट में उन्होंने लिखा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हैदराबाद हाउस में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का गर्मजोशी से स्वागत किया. द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा होगी."