गुजरात के सूरत में बने डायमंड बोर्स का आज पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इस मैके पर तमाम लोग मौजूद रहे. वहीं इसकोलेकर शरद पवार ने उन पर निशाना साधा है. पवार ने कहा कि जो लोग आज सत्ता में हैं उनमें देश के बारे में सोचने की शक्ति नहीं है. महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक सभा के दौरान पवार जमकर पीएम पर बरसे.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री सूरत में डायमंड बिजनेस का उद्घाटन करने जा रहे हैं. पहले हीरे का कारोबार मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में होता था, इसकी वजह से लाखों लोगों को रोजगार मिला था, लेकिन इस व्यापार को गुजरात ले जाया गया, जिससे महाराष्ट्र के स्थानीय लोगों का काम छिन गया और वो बेरोजगार हो गए.