म्यांमार की सरकारी एयरलाइन का एक विमान रविवार को पायलट की सूझबूझ से हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा. अधिकारियों के मुताबिक, यंगून से उड़ान भरने के बाद जब यह मंडालय एयरपोर्ट पहुंचा तो पायलट को पता चला कि एम्ब्रेयर विमान का लैंडिंग गियर काम नहीं कर रहा है. इस वजह से अगला पहिया नहीं खुल सकता है. इसके बाद पायलट ने इंमरजेंसी प्रोटोकॉल के तहत लैंडिंग का फैसला लिया. इस दौरान विमान का अगला हिस्सा कुछ दूरी तक जमीन से घिसटता चला गया.
बता दे कि विमान में 89 लोग सवार थे. एम्ब्रेयर 190 विमान हवाईअड्डे के रनवे पर फिसल गया. पायलट ने विमान के नोज के सहारे लैंडिंग कराई. इसमें विमान में सवार दर्जनों लोगों व चालक दल के सदस्यों को कोई चोट नहीं आई.
म्यांमार की सरकारी एयरलाइन का एक विमान रविवार को पायलट की सूझबूझ से हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा. अधिकारियों के मुताबिक, यंगून से उड़ान भरने के बाद जब यह मंडालय एयरपोर्ट पहुंचा तो पायलट को पता चला कि एम्ब्रेयर विमान का लैंडिंग गियर काम नहीं कर रहा है. इस वजह से अगला पहिया नहीं खुल सकता है. इसके बाद पायलट ने इंमरजेंसी प्रोटोकॉल के तहत लैंडिंग का फैसला लिया. इस दौरान विमान का अगला हिस्सा कुछ दूरी तक जमीन से घिसटता चला गया.
बता दे कि विमान में 89 लोग सवार थे. एम्ब्रेयर 190 विमान हवाईअड्डे के रनवे पर फिसल गया. पायलट ने विमान के नोज के सहारे लैंडिंग कराई. इसमें विमान में सवार दर्जनों लोगों व चालक दल के सदस्यों को कोई चोट नहीं आई.