पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. अधिवक्ता शशांक शेखर झा ने याचिका दायर की है. याचिका में पश्चिम बंगाल में चल रही सांप्रदायिक और राजनीतिक हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए अदालत की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने के लिए शीर्ष अदालत से निर्देश देने की मांग की गई है.