पाकिस्ताशन के पूर्व राष्ट्रमपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि जमात-उद-दावा (जेयूडी) के चीफ हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा कर देना चाहिए। मुशर्रफ मानते हैं कि मुंबई आतंकी हमलों का मास्टदरमाइंड हाफिज सईद आतंकवादी नहीं है और सईद की संस्था जेयूडी एक 'बहुत अच्छा एनजीओ' है और वह राहत कार्यों से जुड़ा हुआ है। मुशर्रफ ने कहा, 'भूकंप के बाद हाफिज के एनजीओ और इससे जुड़े लोगों ने राहत कार्यों में अपना काफी योगदान दिया था। वह कई कल्या णकारी संस्थानएं भी चला रहे हैं।'
पाकिस्ताशन के पूर्व राष्ट्रमपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि जमात-उद-दावा (जेयूडी) के चीफ हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा कर देना चाहिए। मुशर्रफ मानते हैं कि मुंबई आतंकी हमलों का मास्टदरमाइंड हाफिज सईद आतंकवादी नहीं है और सईद की संस्था जेयूडी एक 'बहुत अच्छा एनजीओ' है और वह राहत कार्यों से जुड़ा हुआ है। मुशर्रफ ने कहा, 'भूकंप के बाद हाफिज के एनजीओ और इससे जुड़े लोगों ने राहत कार्यों में अपना काफी योगदान दिया था। वह कई कल्या णकारी संस्थानएं भी चला रहे हैं।'