भारत में कोविड-19 संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 27 लाख के पार चली गयी और स्वस्थ होने की दर 76.61 प्रतिशत हो गयी है जबकि इस महामारी से मृत्युदर और घटकर 1.79 फीसदी रह गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। इससे यह भी सामने आया कि उपचाराधीन मरीज की संख्या कुल संक्रमितों का महज 21.60 फीसदी है। मंत्रालय का कहना है कि लगातार अधिकाधिक मरीजों के इस संक्रमण से उबरने, अस्पतालों से छुट्टी मिलने एवं एवं पृथक वास से बाहर आने के साथ ही देश में अबतक 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उसके अनुसार ‘देश में आक्रामक तरीके से जांच करने, संक्रमितों के संपर्क में आने वालों का निगरानी के जरिये समय पर पता लगाने और चिकित्सा देखभाल बुनियादी ढांचों में विस्तार के जरिए प्रभावी तरीके से उपचार करने की’ की केंद्र की नीति के क्रियान्वयन से ऐसा संभव हो सका है।
भारत में कोविड-19 संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 27 लाख के पार चली गयी और स्वस्थ होने की दर 76.61 प्रतिशत हो गयी है जबकि इस महामारी से मृत्युदर और घटकर 1.79 फीसदी रह गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। इससे यह भी सामने आया कि उपचाराधीन मरीज की संख्या कुल संक्रमितों का महज 21.60 फीसदी है। मंत्रालय का कहना है कि लगातार अधिकाधिक मरीजों के इस संक्रमण से उबरने, अस्पतालों से छुट्टी मिलने एवं एवं पृथक वास से बाहर आने के साथ ही देश में अबतक 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उसके अनुसार ‘देश में आक्रामक तरीके से जांच करने, संक्रमितों के संपर्क में आने वालों का निगरानी के जरिये समय पर पता लगाने और चिकित्सा देखभाल बुनियादी ढांचों में विस्तार के जरिए प्रभावी तरीके से उपचार करने की’ की केंद्र की नीति के क्रियान्वयन से ऐसा संभव हो सका है।