पंजाब के जालंधर में कोर्ट ने पादरी बजिंदर सिंह को रेप मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. 2018 में मोहाली के जीरकपुर की एक लड़की से बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए गए जालंधर के पादरी बजिंदर सिंह आज कोर्ट में पेश हुए और उनके खिलाफ सजा का ऐलान किया गया. पादरी बजिंदर को मोहाली कोर्ट ने तीन दिन पहले दोषी करार दिया था, जिसके बाद उन्हें पटियाला जेल भेज दिया गया था.
याचिकाकर्ता के वकील के मुताबिक पीड़िता के वकील ने कहा, "हमें कानून पर पूरा भरोसा है और कानून ने आरोपियों को सजा देकर लोगों का न्याय प्रणाली में विश्वास और बढ़ाया है.बरी हुए आरोपियों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है और उन्हें निश्चित रूप से सजा मिलेगी."