केंद्र सरकार बजट सत्र के दौरान आज लोकसभा में आर्थिक स्थित की तुलना करने वाला श्वेत पत्र पेश कर सकती है. सूत्रों के अनुसार इसे लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस श्वेत पत्र के जरिए सरकार 2014 से पहले और बाद की आर्थिक स्थिति की तुलना करने जा रही है. संसदीय वित्त समिति के अध्यक्ष और भाजपा के जयंत सिन्हा ने कहा कि श्वेत पत्र 2014 तक देश की "खराब आर्थिक स्थिति" और इसके बाद मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था में कैसे सुधार किया, इस पर प्रकाश डालेगा.