संसद परिसर में हुए धक्कामुक्की कांड में घायल बीजेपी सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) से छुट्टी मिल गई है. आंबेडकर मसले पर संसद परिसर में हुए धक्कामुक्की में ये दोनों सांसद घायल हो गए थे. इसके बाद में इन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चार दिन बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है. 19 दिसंबर को दोनों सांसदों को भर्ती कराया गया था. दोनों सांसदों के सिर में चोट लगी थी. प्रताप सारंगी के सिर में टांके भी लगे थे.