नीट एग्जाम में अभी तक तो ग्रेस मार्क्स और ज्यादा टॉपर आने पर ही बवाल मचा हुआ था. अब पटना और गोधरा में इस परीक्षा को लेकर बड़ी धांधली की बात कही जा रही है. पटना से खबर आ रही है कि एग्जाम से पहले वाली रात कई छात्रों को एक कमरे में पेपर सॉल्व करवाए गए. आरोप ये भी है कि कई हजार किलोमीटर दूर से छात्र गोधरा के एक पर्टिकुलर सेंटर में एग्जाम देने आए थे क्योंकि वहां पूरा सिस्टम सेट था.