जम्मू कश्मीर में ‘पैलेट गन' से सैकडों प्रदर्शनकारियों की आंखों में गंभीर चोट लगने के मद्देनजर अब आतंकवाद विरोधी किसी कार्रवाई के दौरान या उससे पहले किसी प्रदर्शन पर नये बदलाव के साथ इस हथियार का इस्तेमाल किया जाएगा। अर्द्धसैनिक बल ने चोट को कम करने के लिए नये बदलाव के साथ पैलेट गन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। नये बदलाव वाले पैलेट गन में एक ‘डिफलेक्टर' (मार्ग बदलने वाला उपकरण) होगा, जो बंदूक की नली के सिरे पर लगा होगा। इससे छर्रों को उपर जाने से रोका जा सके, ताकि छर्रे शरीर पर पेट से उपर के हिस्से पर नहीं लगे।
जम्मू कश्मीर में ‘पैलेट गन' से सैकडों प्रदर्शनकारियों की आंखों में गंभीर चोट लगने के मद्देनजर अब आतंकवाद विरोधी किसी कार्रवाई के दौरान या उससे पहले किसी प्रदर्शन पर नये बदलाव के साथ इस हथियार का इस्तेमाल किया जाएगा। अर्द्धसैनिक बल ने चोट को कम करने के लिए नये बदलाव के साथ पैलेट गन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। नये बदलाव वाले पैलेट गन में एक ‘डिफलेक्टर' (मार्ग बदलने वाला उपकरण) होगा, जो बंदूक की नली के सिरे पर लगा होगा। इससे छर्रों को उपर जाने से रोका जा सके, ताकि छर्रे शरीर पर पेट से उपर के हिस्से पर नहीं लगे।