मुंबई आतंकी हमले का सरगना हाफिज सईद पाकिस्तान के झेलम में हुए गोलीबारी में घायल हो गया. उसे रावलपिंडी में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सईद पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर मंगला से मुलाकात के बाद वापस लौट रहा था. वहीं, उसका भजीता अबु कताल मारा गया. दरअसल, मीडिया में कहीं कहीं ये खबर भी चल रही थी कि अबु कताल के साथ हाफिज सईद भी मारा गया मगर ऐसा नहीं है. हाफिज सईद अभी जिंदा है. गोलीबारी में घायल हाफिज का इलाज चल रहा है.